बैंक में चैक बाउंस क्यों होता है? चैक लिखते समय ध्यान रखें इन बातों को - BlogoPedia
आजकल के समय में अधिकतर लेनदेन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन द्वारा ही किए जाने लगे हैं। हालांकि ऑनलाइन लेन-देन की प्रणाली से पहले चैक, हुंडी, बैंक ड्राफ्ट इत्यादि साख पत्रों का ही प्रयोग किया जाता था। लेकिन ऑनलाइन प्रणाली आने के बाद से इनका प्रयोग पहले के मुताबिक कम होने लगा है। बेशक, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से लोग सरलता से भुगतान प्राप्त भी कर सकते हैं और भुगतान अदा भी कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद आज के समय में भी अधिकांश लोग भुगतान के लिए चेक का प्रयोग मुख्य तौर पर किया करते हैं।
https://blogopedia.in/hindi/cheque-likhte-samay-dhyan-rakhe-in-bato-ka/
Comments
Post a Comment