Posts

Showing posts from March, 2023

Oscars 2023: पूरी दुनिया में गाना ‘नाटू-नाटू’ की गूंज

Image
  पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. क्योंकि SS राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने Oscars Award 2023 अपने नाम कर लिया है. यानि भारतीयों ने एक बार फिर ऑस्कर (Oscars) में तिरंगा लहरा दिया है. यह 95वीं ऑस्कर अवॉर्ड ( Oscars Award)  सेरेमनी है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं. ये समारोह लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुआ. लेकिन पूरी सेरेमनी में इंडिया की धूम मची रही. क्योंकि इस बार भारत को दो ऑस्कर अवार्ड (Oscars Award) आए हैं.  Oscars 2023: पूरी दुनिया में गाना ‘नाटू-नाटू’ की गूंज